January 15, 2026 1:07 pm

भारत का फाइनल मुकाबला — इतिहास लिखने का वक़्त!

नवी मुंबई — अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं उस ऐतिहासिक पल के लिए, जिसका इंतज़ार पूरे देश को है।
रविवार, 2 नवंबर… वही दिन, वही शाम… वही मैदान — डीवाई पाटिल स्टेडियम, जहां महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका… एक नई चैंपियन टीम की ताजपोशी तय.

भारत या दक्षिण अफ्रीका — किस देश के सिर सजेगा वर्ल्ड कप का ताज?
कौन बनेगा महिला विश्व कप का सरताज?
यही सबसे बड़ा सवाल घूम रहा है करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल और दिमाग़ में.

भारतीय टीम अपनी तीसरी फाइनल एंट्री के साथ इस बार इतिहास बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
2005 और 2017… दो मौके, दो निराशाएं.
लेकिन इस बार भरोसा है, सपना हक़ीक़त बनेगा… क्योंकि इस स्क्वॉड में दम है, जुनून है और जीत की भूख भी.

सेमीफाइनल में भारत ने 338 रन का पहाड़ चेज़ करके दुनिया को दिखा दिया कि यह टीम किसी भी चुनौती को मात दे सकती है.
जेमिमा रोड्रिग्स का शतक…
कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी…
और पूरे यूनिट का जीत के प्रति जज़्बा…
इन्हीं हथियारों के दम पर भारत इस बार अपने पहले खिताब पर नज़रें गड़ाए है.

वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में उतर रही है.
इंग्लैंड को हराकर उन्होंने साबित कर दिया कि वे भी पीछे हटने वालों में से नहीं.
लॉरा वोल्वार्ड्ट, आयाबोंगा खाका, क्लो ट्राइऑन जैसी खिलाड़ियों के साथ यह मैच भारत के लिए आसान नहीं होने वाला.

लेकिन—
घर में है मुकाबला, अपने लोगों के सामने
तो जीत का जश्न भी यहीं गूंजेगा…

इस शेरनी ब्रिगेड पर भरोसा कीजिए…
इस बार इतिहास बदलेगा, और भारत बनेगा विश्व विजेता.

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें