
सियासत के ‘चाणक्य’ की छत पर कटी पतंग
भारतीय राजनीति के वो दिग्गज, जिन्हें पिछले एक दशक से ‘चाणक्य’ कहा जाता है। वो शख्सियत, जिसकी बिछाई सियासी बिसात के आगे बड़े-बड़े सूरमा ढेर हो जाते हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई छोटा सा बच्चा उसी चाणक्य को चुनौती दे दे और उन्हें हरा भी दे? जी हां, नज़ारा था गुजरात के अहमदाबाद का। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गृह मंत्री अमित शाह, जिन्हें गुजराती समाज प्यार से ‘मोटा भाई’ कहता है, अपने आवास की छत पर पहुंचे। हाथों में चरखी और आंखों में प्रतिद्वंद्वी





















