गोरखपुर- गोरखपुर पुस्तक महोत्सव के भव्य उद्घाटन सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने एक साथ मंच साझा किया. इस दौरान जहां मुख्यमंत्री ने किताबों की महत्ता पर जोर दिया, वहीं सांसद रवि किशन की टिप्पणी को लेकर मंच पर हंसी-ठिठोली का दिलचस्प माहौल भी देखने को मिला.

गोरखपुर में पहली बार आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव में देश–दुनिया के 200 प्रकाशकों ने अपनी पुस्तकें प्रदर्शित कीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए युवाओं और छात्रों से अधिक पुस्तकें पढ़ने की अपील की। सांसद रवि किशन, कुलपति प्रो. पूनम टंडन, तथा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। पंडाल में लगी पुस्तक गैलरी में युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली।[/caption]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुस्तकें मनुष्य के विचारों को दिशा देती हैं.युवाओं को मोबाइल और डिजिटल माध्यमों से निकलकर किताबों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए. उन्होंने सांसद रवि किशन के उस बयान का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोबाइल से निकलने वाला आउटपुट “कचरा” होता है. मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा— “यह बात सटीक है. आज के युवाओं को किताबों की ओर लौटना ही होगा.”

इसी बीच मुख्यमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में रवि किशन की शिक्षा को लेकर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा—
“हमारे 12वीं पास सांसद रवि किशन बताते हैं कि वह कैंब्रिज से लौटे हैं… बस यह बताइए—कैंब्रिज कहाँ वाला?”
मुख्यमंत्री की चुटकी पर पंडाल ठहाकों से गूंज उठा. रवि किशन ने भी मुस्कुराकर इसका जवाब देते हुए मंच का माहौल खुशनुमा बनाए रखा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक का भी जिक्र किया और उसे युवाओं के लिए “सफलता की कुंजी” बताया. उन्होंने कहा कि साहित्य और पुस्तकें समाज को जोड़ने और सकारात्मक दिशा देने का कार्य करती हैं.
गोरखपुर पुस्तक महोत्सव में देश-दुनिया के 200 से अधिक प्रकाशक शामिल हो रहे हैं. यह आयोजन पुस्तक प्रेमियों को ज्ञान, संवाद और सांस्कृतिक समृद्धि के साथ जोड़ने का एक बड़ा मंच प्रदान कर रहा है.












