January 15, 2026 1:09 pm

“योगी का तीखा वार — ‘इंडी गठबंधन में गांधी के नहीं, सच से भागने वाले तीन बंदर हैं!’”

ज्यों-ज्यों बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, बयानबाज़ी का राजनीतिक बाज़ार और चटपटा होता जा रहा है।
आज हुई एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि:

“महात्मा गांधी ने तीन बंदरों के माध्यम से संदेश दिया था — बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो।
लेकिन इंडी गठबंधन में जो तीन बंदरों की तिकड़ी आई है —
वे न सच बोल सकते हैं,
न सच सुन सकते हैं,
और न ही सच देख सकते हैं!”

योगी का इशारा सीधे तौर पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की ओर था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को लगातार गुमराह कर रहा है, लेकिन बिहार अब जाग चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। योगी की जनसभा में भारी भीड़ जुटी और “जय श्रीराम” के नारों ने माहौल को और भी गर्म कर दिया।

बिहार की राजनीति अब और भी रोमांचक होती दिख रही है —
देखना होगा, जनता किसकी तरफ़ रुख करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें