January 15, 2026 1:06 pm

कार्तिक पूर्णिमा पर “भाई” संगठन द्वारा तुलसी पूजन एवं सहभोज का आयोजन

गोरखपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (भाई) के तत्वाधान में रेलवे मेडिकल कॉलोनी स्थित संरक्षक सुभास दुबे के आवास पर तुलसी पूजन एवं सहभोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान समाजसेवी त्रिभुवन मणि त्रिपाठी रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का पारंपरिक विधि से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना की और विश्व शांति, सुख-समृद्धि तथा परिवार की मंगलकामनाओं के साथ दीप प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर “भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि—
“हम अपनी सनातन संस्कृति को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। युवा पीढ़ी को अपनी जड़ें और विरासत याद रहे, यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।”

महिला प्रतिभागी — अनीता सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, वंदना दास और सारिका राय — ने समवेत सुरों में तुलसी महिमा का गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।

इस अवसर पर पुष्पदंत जैन, सुधा मोदी, प्रवीण श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, कीर्ति रमन दास, कनक हरि अग्रवाल, अनूप श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पूजा गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश, चंद्र मोहन त्रिपाठी, मनीषा सिंह समेत भाई संगठन के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

अंत में सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर सौहार्द व सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।
धन्यवाद ज्ञापन सुभास दुबे द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें