नई दिल्ली: वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उत्साह का आलम यह है कि उनके कदम ज़मीन पर नहीं पड़ रहे हैं. मथुरा की आध्यात्मिक यात्रा के बाद टीम इंडिया पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात के लिए पहुंची. कप्तान हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड के साथ टीम के कोच अमोल मजूमदार भी .

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति मुर्मू से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया ने यह प्रण लिया था कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को किसी भी कीमत पर देश से बाहर नहीं जाने देंगे. राष्ट्रपति ने इस गौरवशाली जीत पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ही इस विजयी अभियान का अनुमान हो गया था.

मुलाकात के दौरान टीम की खिलाड़ी प्रतिका रावल भी मौजूद रहीं। चोट के बावजूद वह व्हीलचेयर पर बैठकर इस सम्मान से जुड़ने पहुंचीं, जिसने इस मिलन को और अधिक भावुक बना दिया.

इससे पहले बुधवार को यह विश्व विजेता टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिली थी, जहाँ खुशी और गर्व के साथ शानदार माहौल देखने को मिला.











