फरीदाबाद : शहर में आज धार्मिक आस्था और उत्साह का अनोखा दृश्य देखने को मिला. बागेश्वर धाम से जुड़े आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के तीसरे पड़ाव पर फरीदाबाद पहुँचे. इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी यात्रा में भाग लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना कर दिया.

यह यात्रा दिल्ली के छतरपुर से प्रारंभ होकर वृंदावन तक पहुँचने वाली एक महत्त्वपूर्ण धार्मिक मुहिम है. आयोजकों के मुताबिक, इसका उद्देश्य सनातन धर्म की परंपराओं को जन-जन तक पहुँचाना और सामाजिक समरसता का संदेश देना है.

कार्यक्रम के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से श्रद्धालुओं को साथ आने की अपील की. उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को रोज़ कुछ समय समाज और संस्कृति के लिए समर्पित करना चाहिए. साथ ही भेदभाव और छुआछूत जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने पर बल दिया .
समारोह के बाद दोनों संतों ने श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन में भाग लिया. वहीं साधारण भोजन के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि धर्म और जनता में कोई दूरी नहीं है और सभी एक समान हैं.
धार्मिक यात्रा के साथ यह मुहिम सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तन की पहल के रूप में भी देखी जा रही है. अब यह यात्रा अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो चुकी है और आयोजक दावा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में पदयात्रा और भी व्यापक रूप लेगी .

पहले ही दिन इस यात्रा की खासियत यह रही कि भारतीय पेशेवर पहलवान, प्रमोटर और अभिनेता द ग्रेट खली असली नाम दलीप सिंह राणा है,












