January 15, 2026 12:46 pm

“जोधपुर की शेरनी — दिव्या मदेरणा”

एक ऐसी कांग्रेस नेता… जिसने बीजेपी और अपनी ही पार्टी दोनों को असहज कर रखा है .

राजस्थान की राजनीति में एक नाम इन दिनों सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है—
दिव्या मदेरना .
ओसियां की ये युवा, तेज़-तर्रार और बेबाक विधायक सिर्फ़ जोधपुर ही नहीं,
पूरे राजस्थान की राजनीति में तूफ़ान बन चुकी हैं .

एक तरफ़ बीजेपी के खिलाफ उनकी सीधी, धारदार और बेखौफ़ बयानबाज़ी…
दूसरी तरफ़ गहलोत सरकार पर भी वही तिक्त सवाल, वही प्रहार…
दिव्या का अंदाज़ साफ़ है —
“सच बोलने के लिए किसी की इजाज़त नहीं चाहिए!”

और अब…
कांग्रेस हाईकमान ने भी उनकी ताक़त पहचान ली है .
उन्हें दिया गया है बड़ा राष्ट्रीय रोल —
– AICC सचिव,
– जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सह-प्रभारी .

यानी अब दिव्या मदेरना सिर्फ़ राजस्थान की आवाज़ नहीं,
कांग्रेस के राष्ट्रीय मिशन का महत्वपूर्ण चेहरा बन चुकी  हैं .

ओसियां की धरती से उठी ये “ रेतीली तूफ़ान ”
आज हर उस मुद्दे पर खड़ी दिखती हैं
जहाँ आम लोगों के हित, युवाओं की आवाज़
और महिला सशक्तिकरण की लड़ाई चल रही है .

दिव्या मदेरना…
एक नाम नहीं,
राजनीति में उभरते हुए नए तेवर की पहचान है .
जो सवाल करती है, टकराती है, और झुकती नहीं—
चाहे सामने सत्ता रूपी भाजपा हो
या अपनी ही पार्टी का बड़ा घराना ..

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें