बिहार की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शपथ-ग्रहण समारोह के साथ शुरू हुआ। 243 नवनिर्वाचित विधायकों ने कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत की। लेकिन इस दौरान कई ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिन्होंने पूरे सदन और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
विभा देवी को शपथ में दिक्कत
नवादा से जेडीयू की विधायक विभा देवी शपथ लेते समय कई बार अटक गईं। पास में बैठी विधायक मनोरमा देवी ने उन्हें प्रॉम्प्ट किया, जिसके बाद उन्होंने टूटे-फूटे शब्दों में शपथ पूरी की। यह दृश्य सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा।

अनीता देवी को प्रोटेम स्पीकर ने रोका
वारसलीगंज की विधायक अनीता देवी ने बहुजन नेताओं को उद्धृत करते हुए शपथ शुरू की। इस पर प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोकते हुए आधिकारिक प्रारूप में शपथ लेने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने दोबारा शपथ ली।
रेणु देवी को भी दोबारा शपथ
बेतिया से बीजेपी विधायक रेणु देवी को भी शपथ के दौरान गलती होने पर रोका गया और उन्हें पुनः सही शब्दों में शपथ पढ़ाई गई। इस दौरान सदन में कुछ देर के लिए गहमागहमी देखी गई।

तेजस्वी और सम्राट चौधरी की मुलाकात
समारोह के दौरान नेताओं के बीच सौहार्द्र के भी दृश्य देखने को मिले। सम्राट चौधरी के शपथ के बाद तेजस्वी यादव अपनी सीट से उठकर उनसे मिले। दोनों के बीच हाथ मिलाने और हल्की बातचीत के दृश्य कैमरों में कैद हुए। शपथ के बाद रामकृपाल यादव ने भी तेजस्वी यादव को गले लगाकर बधाई दी।

भाषाओं की विविधता
इस बार शपथ-ग्रहण में भाषाई विविधता साफ़ दिखी। कई विधायकों ने अंग्रेज़ी और संस्कृत में शपथ ली, जबकि सबसे अधिक विधायकों ने मैथिली में शपथ लिया।
मैथिली ठाकुर पर सबकी निगाहें
समारोह का सबसे आकर्षक पल अलीनगर से विधायक और लोकगायिका मैथिली ठाकुर का रहा। उन्होंने शपथ पूरी तरह मैथिली भाषा में ही ली, जो सदन और सोशल मीडिया दोनों में चर्चा का विषय बना रहा।

छह विधायक नहीं ले सके शपथ
पहले दिन कुल छह विधायक शपथ नहीं ले सके। इन विधायकों के लिए अगला दिन निर्धारित किया गया है। वहीं अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार ने नामांकन दाखिल किया है।
पहले दिन सदन में राजनीति और भाषा का संगम
पहले ही दिन शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान राजनीति, भाषा और मर्यादा का एक अनोखा संगम देखने को मिला। अब नजर विधानसभा की अगली कार्यवाही और शक्ति-परीक्षण पर रहेगी।












